Breaking News

शराब की फुटकर दुकानों से पेटी की शराब बेचने पर कब लगेगी रोक


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जनपद में देशी शराब के फुुुटकर ठेकों से थोक पेटी में शराब बेची जा रही है । शनिवार को भीमपुरा पुलिस द्वारा पूर्व प्रधान व प्रधान प्रत्याशी के पुत्र को पकड़े जाने पर इस बात का खुलासा हुआ ।  पुलिस की पूंछतांछ में अमावे गांव के पकड़े गए प्रधान पुत्र ने बताया कि भीमपुरा स्थित देशी शराब के ठेके से दस पेटी शराब खरीदी थी । यह सर्वविदित है कि पंचायत चुनाव में शराब की खपत बढ़ जाती है । चुनाव जीतने के लिये दो दिन पूर्व प्रत्याशी शराब की नदियां बहाने लगते है । इसके लिये इनको पहले से शराब को खरीद कर डम्प करना पड़ता है । वही प्रतिदिन प्रत्याशियों द्वारा रात में अपने समर्थकों के बीच मुर्गा दारू की पार्टी शुरू हो गयी है । बता दे कि जनपद की दुकानों से आसानी के साथ प्रत्याशियों को पेटी की पेटी शराब मिल जा रही है ।

सबसे बड़ा सवाल आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहा है । जब आबकारी विभाग थोक व फुटकर के लिये अलग अलग लाइसेंस देता है तो फिर फुटकर दुकान से थोक में शराब बिकने का क्या औचित्य है । जिस दुकान से थोक में 10 पेटी शराब बेचने की बात सामने आयी है,उसका सेल्समैन अभी पुलिस को गोलमाल जबाब दे रहा है ।  ऐसी दुकानों का लाइसेंस आबकारी विभाग निरस्त करेगा या अधिक से अधिक राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने के लिये सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देगा,यह देखने वाली बात होगी ।