Breaking News

जेएनसीयू की प्री पीएचडी परीक्षाएं शुरू,4 विषयो की हो चुकी है परीक्षाएं

 


बलिया ।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में प्री- पी-एच०डी०कोर्स की प्रायोगिक परीक्षा / शोध प्रारूप प्रस्तुतीकरण विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न किया जा रहा है ।विश्वविद्यालय में कुल 18 विषय यथा शिक्षा शास्त्र, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, वाणिज्य ,वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान ,गणित ,हिंदी, भूगोल ,समाजशास्त्र, जंतु विज्ञान ,कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन, प्राचीन भारतीय इतिहास ,अर्थ शास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी एवं दर्शन शास्त्र में 211 शोध छात्र नामांकित हैं। जिनकी परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत समय सारणी के अनुसार संचालित है ।

अभी तक कुल 4 विषय जिसमें रक्षा अध्ययन ,वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान एवं गणित की परीक्षा संपन्न हो चुकी है , मे कुल 32 शोध छात्रों ने अपने शोध प्रारूप को विशेषज्ञ समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया है। जबकि आज दिनाँक 08/04/2021 को हिन्दी विषय के  31 विद्यार्थियों में 25 विद्यार्थीयो ने अपने शोध प्रारूप प्रस्तुत किये।