Breaking News

मास्क न पहनने वाले, हो जाओ सावधान, पुलिस ने शुक्रवार को किया 246 लोगो का चालान, उभांव व नरही एसओ ने किया जागरूक



मधुसूदन सिंह

बलिया ।।  पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनपदीय पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही हस । चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने वाले कुल 246 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनसे जुर्माने के रूप मे कुल 24,500/- रू0  वसूला गया । पुलिस की यह कार्यवाही प्रतिदिन की जायेगी । पुलिस की इस कार्यवाही से कोरोना को मजाक समझकर बिना मास्क के घूमने वालो में हड़कम्प मच गया है ।

वही लोगो को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिये उभांव थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र व नरही थानाध्यक्ष योगेन्द्र बहादुर सिंह अपने अपने हमराहियों संग क्षेत्र भ्रमण कर माइक से लोगो को जागरूक करते देखे गये ।

  



                            दो गज दूरी मास्क है जरूरी