Breaking News

लॉकडाउन के मुद्दे पर सरकार में आपसी मतभेद, NCP ने किया मना

 


ए कुमार

मुंबई ।। कोविड टास्क फोर्स ने कोरोना पर रोक लगाने के लिए राज्य में लॉकडाउन की सिफारिश की है. इसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने भी कड़ा संदेश दिया था. उन्होंने कहा कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए लॉकडाउन पर विचार करना पड़ सकता है. इसे लेकर अब सरकार में दो सुर सुनाई पड़ रहे हैं.


सीएम उद्धव ठाकरे के इस विचार से सरकार का सहयोगी दल एनसीपी सहमत नहीं है. महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी नेता ने लॉकडाउन के मामले में उद्धव ठाकरे से एक दम अलग राय दी है. उन्होंने कहा है कि हम दोबारा लॉकडाउन को स्वीकार नहीं कर सकते हैं.


एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से अन्य विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उन्होंने प्रशासन से लॉकडाउन को लेकर तैयार रहने को कहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन लगाना ही विकल्प है. अगर लोग नियमों का पालन करते हैं तो फिर इससे बचा भी जा सकता है ।