Breaking News

जेल में पीपल के पेड़ से लटकता मिला कैदी का शव

 



ए कुमार

बस्ती ।।

पीपल के पेड़ से लटकता मिला कैदी का शव


जेल के अंदर पीपल के पेड़ से रस्सी के द्वारा फांसी लगाकर कैदी ने किया सुसाइड।


जेल में बंद कैदी ने किया सुसाइड।


कैदी राजू चौधरी ने किया सुसाइड।


धारा 302 के कैदी राजू चौधरी ने किया सुसाइड।


घटना बस्ती जिले के जिला कारागार की ।


बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के खुतहना गांव का रहने वाला था जेल में बंद कैदी।

अपडेट

बस्ती पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनाँक 25.03.2021 को जिला कारागार, बस्ती में राजू चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी खुटहना थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती जो मु0अ0स0 18/18 धारा 302 ipc व अ0त0 20/18  धारा 3/25 ipc दिनांक 04.02.2018 को जिला जेल, बस्ती में निरूद्ध था जो आज दिनांक 25/03/2020 को सायंकालीन जिला कारागार के अंदर पीपल के वृक्ष मे गमछे में लटक कर आत्महत्या कर लिया जिसकी सूचना पर एसडीएम सदर बस्ती के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति/ कानून व्यवस्था कायम है.