Breaking News

एक के बाद एक,दो मिनी स्टेडियम खुलने से दर्जनों गांव के युवाओं में भारी उत्साह




 विवेक जायसवाल

 बलिया ।। बता दे कि प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी और  भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तरफ से भी लगातार गांव में खेल कूद को लेकर के युवाओं को प्रोत्साहन करने का काम किया का जा रहा है।लेकिन वहीं बात करे  दुबहर,और बेलहरी गांव के ब्लाक प्रमुखों की जो भाजपा के नही सपा के नेता व समाजवादी विचार धारा के है , दो जगहों पर अपने अपने प्रयास से दो मिनी स्टेडियम बना रहे है ,जहां एक गांव के ही नहीं करीब दर्जन भर से  अधिक गांव के युवा  लाभान्वित होंगे।






 बलिया जिला मुख्यालय से  कुछ ही किलो मीटर दूर बेलहरी,और दुबहर ब्लॉकों का इलाका है ।इन दोनों ब्लॉकों के 2 गांव मे  मिनी स्टेडियम बन रहा है, को देखिए यह खेल मंत्री द्वारा नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुखों द्वारा बनाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्टेडियम में युवाओं के खेल से संबंधित हर जरूरी समान भी मौजूद करने का प्रयास किया जा रहा है । इस स्टेडियम के खुलने से सबसे ज्यादा खुशी  इन दोनों गांव के व आसपास के हजारों युवाओं को बड़ी खुशी हुई है ।

बाइट - मृतुन्जय तिवारी बबलू [सपा नेता, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख बेलहरी]



बाइट - ज्ञानेंद्र राय गुड्डू [सपा नेता, ब्लाक प्रमुख दुबहर]