Breaking News

एनसीसी की A सर्टिफिकेट परीक्षा में शामिल हुए 260 कैडेट्स,चार केंद्रों पर हुई लिखित परीक्षा





विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।।  90 यूपी बटालियन एन.सी.सी. बलिया के कमान अधिकारी कर्नल डी. बी. राणा के निर्देशन एवं देखरेख में एनसीसी 'A' सर्टिफिकेट की परीक्षा  21 मार्च 2021 को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया, जवाहर नवोदय विद्यालय सिन्हाचवर, राम नाथ पाठक इंटर कॉलेज लालगंज एवं श्रीनाथ इंटर कॉलेज गढ़मलपुर में शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसमें 260 कैडेट सम्मिलित हुए ।

 इस  लिखित परीक्षा के साथ-साथ ड्रिल, मैप रीडिंग एवं हथियार से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए  'A' सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने के बाद कैडेट को 'B' सर्टिफिकेट में प्रवेश के समय वरीयता दी जाती है ।साथ ही सैन्य  नौकरियों में भी इन्हें छूट प्रदान की जाती है । इस अवसर पर ANO स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, कुमार बृजेश, सूबेदार मेजर देव बहादुर गुरुंग, ट्रेनिंग जे.सी.ओ. तरसेम लाल, सूबेदार मनोज कुमार, सूबेदार संजय कुमार बीएचएम कमल गुरुंग सहित 10 पी आई  स्टाफ उपस्थित थे ।