Breaking News

योगी सरकार के 4 साल : विधायक ने किसान मेला का किया शुभारंभ, गिनाई उपलब्धियां

 




संतोष कुमार शर्मा

सिकन्दरपुर (बलिया)।। योगी सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने पर  ब्लॉक परिसर नवानगर व पंदह में रविवार को मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह का फूलों का बूके देकर स्वागत किया। विधायक संजय यादव ने किसान मेला मे लगी प्रदर्शनी का भी गहनता पूर्वक अवलोकन किया। किसान मेलें में कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण हेतु एक वृहद प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, प्रदर्शनी मे विभिन्न प्रकार की दवाएं, पशुओं का चारा व उत्तम उर्वरक के बारें मे जानकारी दी गई। इस दौरान एलईडी टीवी के माध्यम से उपस्थित लोगों ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को ध्यान से सुना व देखा। 

किसान मेला को संबोधित करते हुए संजय यादव ने कहा कि किसान पूरे वर्ष मेहनत करके अपने फसल को पैदा करता है। ऐसे में कई बार फसल प्राकृतिक आपदाओं जैसें सूखा व ज्यादा बारिश का शिकार हो जाता है, जिससे किसान की पूरी फसल नष्ट हो जाती है और उसे बहुत बड़ा नुकसान होता है। कहा कि पूर्व की सरकारों में किसानों को अगर थोड़ी बहुत मदद मिल भी जाती थी तो वह राहत किसानों तक पहुंचने में किसानों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की, जिन्होंने एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण किया, जिसके तहत किसी भी तरह की सम्मान राशि या राहत राशि जो किसानों का हक है। अब सीधे किसानों के खाते तक पहुंच रही है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के निरंतर विकास का कारवां बिना रूकें आगे बढ़ने की वजह से ही 4 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश निवेश व अन्न उत्पादन के क्षेत्र में देश का पहला राज्य बन गया है।

 केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार विकास के मॉड्यूल पर काम कर रही है। देश के किसानों को समृद्ध व आर्थिक रूप से खुशहाल बनाने के लिए देश व प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही हैं। इस दौरान विधायक संजय यादव व उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेनें वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शोभन राजभर, सुरेश सिंह, मोहन गुप्ता, डॉ उमेश चंद, अरविन्द राय, देवनाथ यादव, अविनाश राय, गणेश सोनी, लालबचन शर्मा, प्रमोद गुप्ता, राधेश्याम यादव, जेपी राजभर, मन्टू सिंह, रंजीत राय, गोविन्द गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, मुन्ना राय व ब्लॉक कर्मचारियों समेत सैकडों की संख्या मे महिला व पुरूष मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन मंजय राय रिपुंजय ने किया।



अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के मंच के नवानगर ब्लॉक अध्यक्ष आलोक कुमार यादव के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन शिक्षकों ने ब्लॉक परिसर नवानगर में आयोजित कार्यक्रम किसान मेला में पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि देश के लगभग 60 लाख व प्रदेश के लगभग 13 लाख एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलनरत हैं। ज्ञापन मे मुख्य रूप से मांग की गई है कि एनपीएस प्रणाली को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जाए। ज्ञापन देने वालों मे अटेवा जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह, अभिषेक राय, मनोज, मोहन गुप्ता, संजय यादव, अकित मिश्रा, वेद आर्या, मनीष राय, प्रतीक मिश्रा, भावनाथ यादव आदि शिक्षक शामिल रहें।