Breaking News

चैन छपरा, नेमछपरा, हासनगर, रेपुरा को कटान से मिलेगी राहत : मंत्री आनंद शुक्ल ने 114.32 लाख रुपये की लागत से कटानरोधी कार्य का शिलान्यास

 







बलिया: संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने चैन छपरा, नेमछपरा, हासनगर, रेपुरा को गंगा की कटान से बचाने के लिए शुक्रवार को 114.32 लाख रुपये की लागत से कटान रोधी कार्य का शिलान्यास किया। परक्यूपाइन कटर निर्माण से कटान रोकने की कवायद शुरू करने से पहले उन्होंने बकायदा भूमि पूजन किया।


इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार बनी है तब से नदियों की कटान रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। बाढ़ के समय पूरी पारदर्शी तरीके से लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई गई। कटानरोधी किसी भी कार्य मे धन की कोई कमी नहीं होने दी गई। जैसे भी हो, आम जनता को हमेशा राहत देने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध रही। इस दौरान बाढ़ विभाग के एक्सईएन संजय मिश्रा, सहायक अभियंता मोहित गुप्ता, अवर अभियंता मोहम्मद रिजवान आदि थे। अध्यक्षता विशंभर चौबे व संचालन दुबहर मंडल अध्यक्ष अमित दुबे ने किया।