Breaking News

" नवागत डीएम को MOST WELCOME , Solute to the first Women DM Ballia, Aditi Singh को उकेरा सैंड पर

 





बलिया - सैंड आर्टिस्ट रूपेश की जितनी प्रशंसा की जाय कम है। शायद आपकी समझ यही होगी कि सीमेंट से बनाया गया उक्त कलाकृति है। लेकिन    जिसने यह बनाया है कहीं न कहीं ईश्वरीय उपहार कहें तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। जी हाँ हर कोई कलाकार चाहता है कि हम ऐसा कुछ कर दें ताकि लोग नाम लेते रहें। उन्ही कलाकारों में से एक रेत कलाकार जिले के बाँसडीह क्षेत्र का है। जो खरौनी गांव का निवासी है। शिक्षा की बात करें तो वाराणसी स्थित काशी विद्यापीठ में फाइन आर्ट्स का अध्ययनरत छात्र है। बलिया के निवर्तमान डीएम श्रीहरि प्रताप शाही की विदाई की  कलाकृति कलेक्ट्रेट में रेत पर उकेर कर श्री शाही व अन्य से खूब वाहवाही पायी ।। तो वहीं श्रीहरि प्रताप शाही ने 13 फरवरी को रूपेश के नाम पत्र लिखकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

 सोमवार को रूपेश ने बलिया की प्रथम महिला डीएम अदिती सिंह के आगमन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में रेत पर अपनी कलाकृति बनाकर नवागत डीएम अदिति सिंह को आने के पहले ही अपनी कला के माध्यम से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया  है।