Breaking News

सरकार व राजनेताओं से उपेक्षित गोपालपुर -दुबेछपरा संपर्क मार्ग को स्वयंसेवको ने की मरम्मत,श्रमदान से बनाया चलने योग्य

 





डॉ सुनील ओझा

दुबेछपरा बलिया ।। सोमवार 15 फरवरी को  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा, बलिया के चल रहे सप्तदिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन का कार्यक्रम श्रमदान पर केंद्रित रहा। बता दे इस क्षेत्र की सड़कें जर्जर हालत में होने और सरकारी तंत्र के साथ राजनेताओ की उपेक्षा के चलते चलने फिरने  के लायक ही नही रह गयी थी ।सर्व प्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा पड़ाव स्थल प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर/उदई छपरा में सरस्वती वंदना एवं संकल्प गीत/लक्ष्य गीत गाया गया।तदुपरान्त उदई छपरा से गोपालपुर-दुबेछपरा सम्पर्क मार्ग पर लगभग 50 मीटर लम्बे तथा 2 मीटर चौड़े में कच्चे मार्ग का निर्माण स्वयं सेवियों के श्रमदान द्वारा किया गया। किनारों पर मिट्टी न बहे इसलिए प्लास्टिक की बोरी में मिट्टी भरकर किनारे पर लगाया गया ।

इस नवसृजित परिसंपत्ति को आने-जाने वाले ग्रामीणों द्वारा काफ़ी सराहा गया। ये मार्ग सन 2019 की बाढ़ में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।इसके बाद सायं 2 बजे एक बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसका विषय 'संचार क्रांति का युवाओं पर प्रभाव' था।इस पर व्यख्यान देते हुए समाज शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सिद्धार्थ कुमार ने विस्तार से संचार साधनों के लाभ और हानियों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि वर्चुअल दुनिया ने एक्चुअल दुनिया को दूर कर दिया है।अंत मे प्राचार्य डॉ गौरीशंकर द्विवेदी के आशीर्वचन से आज का कार्यक्रम समाप्त हुआ।सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार मिश्र ने किया।इस अवसर पर डॉ परमानंद पांडेय,श्री नागेन्द्र तिवारी,विजय यादव तथा रविन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।