Breaking News

बड़ी खबर : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किया गया भूकंप

 


ए कुमार

नईदिल्ली : प्राकृतिक आपदाओं से पूरी दुनिया जूझ रही है. शुक्रवार को दिल्ली समेत एनसीआर और उत्तर भारत के कई जिलों में तेज़ तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. उत्तर भारत में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए है जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5 आंकी गई. अफ्गनिस्तान में  भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. 

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप महसूस किया गया है.  भूकंप के कारण जान-माल की हानि सामने नहीं आई है, लेकिन लगातार कांप रही धरती ने लोगों के मन दहशत भर दी है.  रात 10.31 बजे आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर थर्राया गया. भूकंप का असर हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर देखा गया है।पंजाब में नुकसान की खबर मिल रही है ।