Breaking News

अटेवा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में सभी ने पुरानी पेंशन के लिये भरी हुंकार

 





14 फरवरी पुलवामा शहीद दिवस पर शांति मार्च निकालने व श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय

बलिया ।। अटेवा बलिया के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों/विभाग प्रभारियों एवं सभी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक   रविवार को   टाउन इंटर कॉलेज बलिया के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जनवरी माह में संपन्न अटेवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिये गए निर्णय पुरानी पेंशन आंदोलन को गतिशील करने के लिए चर्चा एवं आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ । इसी क्रम में 14 फरवरी 2021 को पुलवामा शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा व शांति मार्च को सफल बनाने की रणनीति प्रस्तुत की गयी । जिसमें यह  निर्धारित किया गया कि 14 फर. को प्रातः 11 बजे से अनिवार्यतः उपस्थित होकर टाउन स्कूल चौराहे से रेलवे स्टेशन तक का शांति मार्च और वहीं रेलवे स्टेशन पर ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभी साथियों को निर्देशित किया गया कि सभी साथी अपने ब्लॉकों में मुहिम चलाकर उक्त तिथि को संख्या बल के साथ समय पर  शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

      बैठक में मंडलाध्यक्ष ओपी राय, जिला अध्यक्ष समीर कुमार पांडेय, जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, ऑडिटर संजय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, जिलाकार्यकारिणी सदस्य विनय राय, बांसडीह अध्यक्ष राकेश मौर्य, गड़वार अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, रेवती अध्यक्ष गणेश सिंह, सीयर अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा, मनियर अध्यक्ष राजीव यादव, नवानगर अध्यक्ष आलोक यादव, अध्यक्ष पंदह मुकेश गुप्ता, रसड़ा अध्यक्ष मुन्नू राम, गड़वार मंत्री सतीश सिंह, अजीत सिंह, संजय यादव, रामबदन राम, अजय चौबे, अखिलेश कुमार ठाकुर, अजीत कुमार सिंह, राजीव गुप्ता, चौधरी मनीष कुमार, संजीव कुमार सिंह, राकेश सिंह आदि साथियों ने प्रतिभाग किया। 

बैठक में स्थानांतरण हो जाने के कारण मनियर अध्यक्ष राजीव यादव का  माल्यार्पण कर  सम्मानित भी किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में बलिया कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सक्रिय साथियों को  कार्यभार सह दायित्व देकर संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें निम्न पदों का विस्तार किया गया...

1.राकेश मौर्य- वरिष्ट.उपाध्यक्ष(बॉसडीह, मनियर, बेरुआरबारी का कार्यभार)

2.गणेश सिंह- जिला मंत्री(रेवती, बैरिया, मुरली छपरा का कार्यभार)

3.नन्दलाल शर्मा-जिलामंत्री(सीयर, नगरा, नवानगर का कार्यभार)

4.विनय राय- सदस्य(पंदह, हनुमानगंज, रसड़ा, चिलकहर का कार्यभार)

5.लक्ष्मण सिंह- (सोहांव, गड़वार, दुबहर, बेलहरी का कार्यभार)

6.संजीव कुमार सिंह-  सह -मीडिया प्रभारी जिला,

7.अजीत सिंह- बैरिया अध्यक्ष

7.अजय कुमार चौबे को बेलहरी का प्रभार दिया गया।