Breaking News

रतसर में शुरू हुआ बालिकाओ के लिये सेल्फ डिफेंस के गुर सीखने के लिये 3 दिवसीय प्रशिक्षण








रतसर बलिया ।। गुरुवार 18 फरवरी को स्थानीय रतसर इण्टर कालेज में पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं रतसड इण्टर कालेज के प्रबंधक स्व अखण्डानन्द सिंह की 6वी पुण्य तिथि के अवसर पर तीन दिवसीय निःशुल्क महिला सुरक्षा (आत्मरक्षा) शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पुलिस अधीक्षक बलिया  द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया एवं स्वावलंबी बनने को लेकर भी प्रेरित किया गया। रतसर ग्राम सभा की निवर्तमान प्रधान स्मृति सिंह ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा और विशिष्ट अतिथि पंडित राजीव उपाध्याय को पुष्प गुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।







आयोजक स्मृति सिंह ने अपने संबोधन में सेल्फ डिफेंस का गुर सिखने के आयी छात्राओं से कहा कि आज संसार मे ऐसा काम नही है जो लडकिया न कर रही हो या की हो । आज जरूरत है हौसला बनाये रखने के साथ साथ आत्म रक्षात्मक तरीको को सिख कर केवल अपने लिये ही नही समाज की अन्य महिला को भी सुरक्षा प्रदान करना लक्ष्य होना चाहिये ।