Breaking News

1038 को लगी कोविड-19 टीके की दूसरी डोज़

 




बलिया ।। कोविड वैक्सीन के दूसरे चरण की दूसरे डोज के लिए शुक्रवार को 9 केंद्रों पर 14 सत्र लगाकर 1038 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी डोज़ लगाई गई ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि पहली डोज (22 जनवरी) ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दूसरी डोज शुक्रवार को लगाई गई। सभी लाभार्थियों के पंजीकृत फोन नंबर पर सूचना भेज दी गयी थी । उन्होने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना के असली योद्धा हैं। दूसरे चरण के दूसरे डोज के लिए 1192 लाभार्थियों के सापेक्ष 1038 का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज 28 दिन बाद ही दी जा रही है। इसके 14 दिनों बाद यानि वैक्सीन लेने के 42 दिन में शरीर में एंटीबाडी बनेगी। जो कर्मी पहली डोज़ लगवा चुके हैं, उन्हें दूसरी डोज भी अनिवार्य रूप से लगवानी है।

क्या कहा लाभार्थियों ने

एसीएमओ डॉ० जे०आर० तिवारी ने कोरोना के दूसरी डोज लगवाने के बाद कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

डिप्टी सीएमओ एवं 108/102 एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ० गोविंद प्रसाद चौधरी ने कोरोना के दूसरी डोज लगवाने के बाद कहा कि सबको आगे आकर टीका लगवाना चाहिए और सुरक्षित भविष्य बनाना चाहिए।

सत्यापन के लिए आवश्यक 

अगर आप कोविड – 19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं  पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड , स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है।