Breaking News

स्व0 रविशंकरमणि दुबे की 38 वी जयंती पर लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ,हजारो ने उठाया लाभ

















मधुसूदन सिंह

बलिया : पंडित सुदामा पाठक स्मृति सेवा संस्थान के तत्वधान में स्व0 रविशंकरमणि दुबे की 38 वी जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में छितौनी के छितेश्वरनाथ कुंवर सिंह इण्टरकालेज में  निशुल्क मेडिकल कैम्प का  आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा व सीएमओ बलिया डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से  फीता काटकर किया। 

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ ताडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में इस प्रकार के आयोजन होने से आम लोगों, ख़ासकर गरीबो को काफी सहूलियत होती है।जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग छोटी छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते है।जिससे बाद में गंभीर रोगों का शिकार हो जाते है। आज का यह आयोजन करने वाले आयोजको को मैं धन्यवाद देता हूँ कि आप लोगो ने क्षेत्रीय जनता के लिये इतना बड़ा आयोजन किया ।

इस आयोजक डॉ महेश दुबे ( स्व रविशंकर मणि दुबे के पिता ) द्वारा एसपी बलिया डॉ0 विपिन टाडा,सीएमओ बलिया,एसीएमओ डॉ एसके तिवारी,डॉ एचएन प्रसाद आदि को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ बलिया डॉ विपिन जैन ने किया । विद्यालय के प्रबंधक अशोक पाठक ने प्रभारी जिलाधिकारी को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । सीडीओ बलिया डॉ जैन ने आयोजको को वृहद शिविर आयोजित करने के लिये धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

बता दे कि इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प में चिकित्सको द्वारा नेत्र,आंख,कान त्वचा,मधुमेह,हृदय से सम्बंधित रोगियों को निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया और जरूरत के अनुसार निःशुल्क रूप से दवाएं भी दी गयी । मुख्य चिकत्साधीकारी डा० राजेन्द्र प्रसाद बेल्थरा एसडीएम सर्वेश यादव सदर एसडीएम राजेश यादव डॉक्टर महेश चंद्र दुबे, अशोक कुमार पाठक प्रबंधक बाबा छितेश्वर नाथ इंटर कॉलेज, बृजेश चंद्र दुबे, महावीर पाठक, डॉक्टर हरिनंदन प्रसाद, डॉ वीरेंद्र कुमार ए के मिश्रा,डॉ केशव प्रसाद,डॉ साकेत बिहारी, डॉ वीएन मंडल,डॉ प्रियंका राय,डॉ आरबी यादव डीपीएम  डा० सिद्वार्थ मणी दुबे  आदि मौजूद रहे।

जब आयोजक डॉ महेश चंद दुबे के छलके आँसू

अपने स्वर्गवासी पुत्र की 38 वी जयंती के अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सम्बंध में मीडिया से बात करते करते अपने पुत्र की याद में डॉ महेश चंद दुबे भावुक होते हुए फफक कर रोने लगे । कहा कि जब तक जिंदा हूं ,अपने पुत्र की यादव में ऐसे ही लोगो की भलाई के लिये शिविर का आयोजन करता रहूंगा ।कहा कि आज लगभग 1200 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ।