Breaking News

गण तंत्र यानी लोगो द्वारा स्थापित तंत्र,अपने गण होने का समझे मतलब

 






बलिया ।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान मे दवा मण्डी विशुनीपुर मे 72वाँ गणतंत्र दिवस सभी दवा व्यापारियो  ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि "गण-तंत्र अर्थात लोगो द्वारा स्थापित तंत्र यानि सिस्टम व सत्ता, आइए मिलकर सोचें- समझें अपने गण होने का मतलब समझकर एवं सिस्टम को हर चीज का जिम्मेदार मानने कि मानसिकता छोड़कर और अपने अधिकारों के साथ-२एक नागरिक के रुप मे अपने दायित्वों को लेकर भी सजग-सचेत रहकर राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने की आवश्यकता है । कहा कि इस अपेक्षा के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी,बृजेश सिंह,राजेन्द्र राय,आनन्द राय ,संतोष चौरसीया,अजीत दूबे,विशाल सिंह,राजेश,शरद अग्रवाल,अजित जायसवाल,हसन शाहनवाज,सतीश राय,यशपाल,दिनेश,संजय गुप्ता,बिनोद,राजेश चौहान आदि पच्चासों सदस्य उपस्थित रहे।संचालन बब्बन यादव एवं अध्यक्षता आनन्द सिंह ने किया।