Breaking News

सपाइयों ने ट्रैक्टर जुलस निकाल कर किसान आंदोलन को दिया समर्थन,कृषि कानूनों को रद्द करने की उठाई मांग



बलिया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद के समाजवादी पार्टी के लोग भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रदर्शन किए । उसी क्रम में बलिया तहसील पर भी बलिया नगर विधान सभा एवं फेफना विधान सभा के लोगो द्वारा प्रदर्शन किया गया। तहसील मुख्यालय पर ट्रैक्टरों का हुजूम तिरंगा लगाकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए पहुंचा । तहसील पर पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रीय गान भी सावधान की मुद्रा में खड़े होकर गाया गया । साथ ही वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने अपने विचार रखा गया । साथ ही किसान विरोधी पुंजिपतियो का पोषक , काला कृषि कानून वापस लेने की मांग सरकार से की गई।

 इस अवसर पर सर्वश्री राजमंगल यादव,नारद राय,संग्राम सिंह यादव,लक्षमण गुप्ता,संजय उपाध्याय,मिठाई लाल भारती,बंशीधर यादव,मृत्युंजय तिवारी बब्बलू,,साथी रामजी गुप्ता,कुबेर नाथ तिवारी,शशिकान्त चतुर्वेदी,अजीत मिश्र,राजन कनौजिया,आशुतोष ओझा,संतोष भाई, काशीनाथ यादव,रविन्द्र नाथ यादव,रामेश्वर पासवान,अजय यादव,दिनेश यादव,मृत्युंजय राय,प्रेम शंकर चतुर्वेदी,जयपाल यादव,झब्बू  मिश्र,अवधेश राय,सुभाष यादव,महावीर चौधरी,रामनाथ पटेल,निशु श्रीवास्तव,विजय शंकर मंगोलपरी, मुन्नीलाल यादव,हरेन्द्र गोंड़,संजय यादव,गणेश यादव,चंद्रशेखर तिवारी,अजय शंकर यादव,राकेश यादव,अमित राय,शैलेन्द्र यादव,मिंटू खा, दिलीप भाई, राजेश गोंड़,मुरली धर यादव,धनजी यादव,मुन्ना गिरी,प्रभुनाथ पहलवान,शकील होहिया,रामेश्वर यादव,बीर लाल यादव,शशिकान्त सिंह,धनपाल यादव,कृपा शंकर यादव,कृष्णा प्रधान,राम भरोसे यादव,मंटू दुबे,अजीत यादव,पल्लू जायसवाल,मनोज यादव,अवधेश यादव,खिचड़ी यादव,लालू, यादव,मैदान वर्मा,देवेंद्र यादव,सत्यनारायण यादव,शम्भू तिवारी,तुड़न यादव,विजय यादव,जलालुद्दीन जे. डी.आदि रहे।

     कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने किया।