Breaking News

तो क्या कैफे संचालक ने हाईजैक की इंग्लिश मीडियम होली क्रॉस स्कूल की एडमिशन वेबसाइट ,मायूस होकर लौटे परिजन

 




 


शशि कुमार

बलिया ।।हर माँ-बाप अपने बच्चों का एडमिशन एक अच्छे स्कूल में कराने की चाहत रखता है ताकि उसके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सके अगर उसकी उम्मीद टूट जाये तो मायूसी के सिवाय कुछ हाथ नही लगता। ऐसा ही हुआ आज बलिया के चर्चित इंग्लिस मीडियम होली कार्स स्कूल के एडमिशन वाले वेबसाइट पर। जी हां आज स्कूल के निजी वेबसाइट पर दिन के 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक LKG का एडमिशन फार्म भर के रिजस्ट्रेशन को पूर्ण करना था। जहाँ जनपद के तमाम लोग अपने क्षेत्र के किसी न किसी साइबर कैफे की मदद से रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे। कोई अपने मोबाइल पर तो कोई लैपटॉप पर रजिस्ट्रेशन करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन बार-बार प्रयास करने के बाद भी सिर्फ मायूसी ही हाथ लग रही थी। राजिस्ट्रेशन फार्म को भरने में लगभग 5 से 10 मिनट का समय लग रहा था प्रक्रिया को पूरी करने के बाद 'टाइम आउट' का मैसेज कम्प्यूटर के स्क्रीन पर आते ही मेहनत बेकार होती दिखी। शहर के दर्जनों कैफे हाउस पर रजिस्ट्रेशन किये जा रहे थे प्रत्येक केंद्र पर लोग अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन पहले करने की होड़ लगी रही लेकिन कम्प्यूटर संचालक भी वेबसाइट के लुका छुपी के खेल से परेशान दिखे। कैफे संचालको की माने तो शुरुआती समय में कुछ रजिस्ट्रेशन हुए उसके बाद एक भी नही हुआ जब की लोग मुहमांगी कीमत देने तक को तैयार दिखे। वही बलिया के सदर कोतवाली अन्तर्ग रामलीला मैदान रोड पर एक ऐसा केंद्र भी रहा जहाँ लगातार रजिस्ट्रेशन करने में सफल हो रहा था लेकिन कीमत हज़ारो में वसूली गयी। जानकारी के मुताबिक विश्वदर्शन के नाम से संचालित दुकान/कैफे पर लोग अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे थे। शहर ही नही बल्कि दूर-दराज के गांवों से भी लोग पहुंच रहे थे। वही संचालक के द्वारा एक रजिस्ट्रेशन का शुरुआती दौर में लगभग 300 उसके बाद हजारों रुपए तक वसूले गए जानकारी के मुताबिक जो अच्छी कीमत देने को तैयार है उसे कैफे संचालक के द्वारा टोकन दिया जा रहा था। वही चर्चा का विषय बना रहा कि स्कूल के द्वारा एक साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। यहां के अलावा दूसरी और किसी भी कैफे पर रजिस्ट्रेशन नही हो रहा न ही परिजन स्वयं के द्वारा ही रजिस्ट्रेशन कर पा रहे है। नतीजा दोपहर के तीन बजे स्कूल का एडमिशन वेबसाइट क्लोज हो जाता है और परिजन मायूस हो कर घर लौटते नज़र आये। वही अन्य कैफे संचालको की माने तो वेबसाइट को हाईजैक होना बताया जिसके कारण रजिस्ट्रेशन लाख प्रयास के बाद भी नही हो पा रहा। 


वही मायूस परिजनों की माने तो होली क्रॉस स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की ये प्रक्रिया सन्देहास्पद है और इसकी जांच कर स्कूल के ऊपर कार्रवाई होनी चहिये।