Breaking News

विवेकानंद जी की जयन्ती पर संकल्प सहित संगोष्ठी

 






डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

दुबेछपरा बलिया ।। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा , बलिया में स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस  " राष्ट्रीय युवा दिवस " के रूप में  मनाया गया , साथ ही एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य डॉ० गौरीशंकर द्विवेदी के द्वारा स्वामी जी के स्वरूप पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के  साथ हुआ । महाविद्यालय के संस्थापक पं० अमरनाथ मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी प्राध्यापक मंचस्थ हुए । विषय प्रवर्तन करते हुऐ डॉ० शिवेश राय ने विवेकानंद जी के संदेश  " उठो जगो और तब तक आगे बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न कर लो ",  के साथ कार्यक्रम को गति दी। और कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अंगीकार कर युवा पीढ़ी देश , धर्म व समाज को शिखर तक पहुंचाने का सामर्थ्य  रखती है । श्री गोपाल पाण्डेय ने स्वामी जी के दर्शन को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़कर युवा पीढ़ी को जागृत होने का संकल्प स्मरण कराया ।  श्री संजय कुमार मिश्र ने स्वामी जी के योग दर्शन के महत्व पर बल देते हुऐ उनके सामाजिक सरोकार को छात्रों को अपनाने पर प्रकाश डाला । डॉ० भगवान जी चौबे ने गुरु और शिष्य की परम्परा को याद कराते हुऐ रामकृष्ण परमहंस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की ।डॉ० सुनील कुमार ओझा ने उनके जीवन वृत्त को बहुआयामी व्यक्तित्व की परिधि रेखा में  बाधते हुए उनके दार्शनिक स्वरूप को स्पष्ट करते हुऐ उनके दार्शनिक अनुभूति से परिचित कराया। साथ ही विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि आप विवेकानन्द जी के सपने के भारत का निर्माण करो जो उनकी सोच थी  । 

अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० गौरी शंकर द्विवेदी ने उनके जन्म से लेकर शिकागो धर्म सम्मेलन पर  विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसा पुरूष कई युगों में दूसरा पैदा नहीं हो सकता , वह कालजयी विजेता थे । वह कर्म से साधक , मन से तपस्वी और तन से यौगिक पुरूष थे । कार्यक्रम में  डॉ० राजू कुमार सिंह ,डॉ० भूपेन्द्र कुमार सिंह , श्री उमेश यादव , श्री सिद्धार्थ कुमार , श्री ओमप्रकाश सिंह , श्री राजेश कुमार , श्री अच्छे लाल ठाकुर, श्री परमानंद पाण्डेय ,श्री रूपेश मिश्र ,श्री सुबाष सिंह , श्री रविन्द्रनाथ , श्री योगेन्द्र शाह सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी  एवं सैकडों छात्र - छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।