बुधवार को सर्राफा व्यवसायी से लूट का दरोगा निकला सरगना,फर्जी नही असली दो सिपाही दे रहे थे लूट में साथ
ए कुमार
गोरखपुर ।। बुधवार को सर्राफा व्यवसायी से लाखों रुपये के गहनों की लूट कोई शातिर अपराधी ने अंजाम नही दिया था बल्कि वर्दी को शर्मसार करने में बस्ती पुलिस का दारोगा और उसके दो सिपाही ही लुटेरे निकले । इनका सरगना कोई औरन्हि खुद दरोगा है । आज गोरखपुर पुलिस ने इस लूट कांड के सरगना दरोगा के साथ के दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है । बता दे कि कल सर्राफा व्यापारियों से ये लोग 19 लाख का सोना और 10 लाख नगद लूटकर फरार हुए थे ।
वही गोरखपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर सर्राफा कारोबारियों से लूट के दो मामले का खुलासा करते हुए लूटे गये माल की भी सौ प्रतिशत बरामदगी करके बड़ी कामयाबी हासिल की है ।24 घंटे में लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा, कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने की दागी पुलिस की गिरफ्तारी करके किया है ।बता दे कि ये लोग पुलिस और कस्टम अधिकारी बताकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे । खाकी के दागदार इन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की सिफारिश के साथ ही एसएसपी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही है ।