Breaking News

सीएमओ व सीएचसी प्रभारी को चप्पलों से पीटने की संविदा नर्स ने दी धमकी,डर से सीएचसी प्रभारी ने थाने में दी तहरीर



अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर पूर्व में संविदा पर कार्यरत रही स्टाप नर्स  राधाकृष्ण राय द्वारा रविवार को फोन पर सीएचसी  अधीक्षक सीयर डॉ0 तनवीर आजम को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए भद्दी- भद्दी  गाली देने व जान से मारने की धमकी देने पर सहमे सीएचसी अधीक्षक ने उभांव थाने में उक्त स्टाप नर्स के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक , जिलाधिकारी, व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी पत्र प्रेषित किया है।




 सीएचसी अधीक्षक डॉ0 तनवीर आजम द्वारा उभांव थाने में दिए गए तहरीर में उल्लेख किया किया गया है कि श्रीमती राधाकृष्ण राय निवासी सुरकुआ थाना दोहरीघाट जनपद मऊ सीएचसी सीयर पर संविदा पर कार्यरत थी। जिसे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 17 फरवरी 2018 को  स्टाप नर्स राधाकृष्ण राय से कार्य न लेने और उपस्थिति पंजिका पर उपस्थिति दर्ज न कराने का आदेश दिया गया जिसे राधाकृष्ण राय को रिसीव भी करा दिया गया। उन्होंने स्वेच्छा से रिसीव भी कर लिया था। इसके बाद राधाकृष्ण राय ने मुख्यमंत्री दरबार मे न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सीएचसी अधीक्षक तनवीर अहमद से वस्तुतः स्थिति की आख्या मांगी गई थी। जिसकी आख्या सीएचसी अधीक्षक  तनवीर आजम  द्वारा  सीएमओ को 19 जनवरी को भेज दिया गया। इसके बाद रविवार को  पूर्व में सीएचसी सीयर पर संविदा पर स्टाप नर्स के रूप में  कार्यरत रही राधाकृष्ण राय ने अपने मोबाइल 9151756846 से मुझे फोन करके जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करती हुई भद्दी- भद्दी गालियां देती हुई  मुझे और सीएमओ साहब को भी चप्पल से मारने और बर्बाद करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली। जिससे हमारी समाजिक प्रतिष्ठा का हनन हुआ है। उन्होंने आला अधिकारियों को पत्र भेजकर और   उभांव थाने में तहरीर देकर उक्त पूर्व स्टाप नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।