छात्र संघ चुनाव कराने की उठी मांग
डॉ सुनील कुमार ओझा
दुबेछपरा बलिया ।।अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा बलिया के छात्र नेता सोनू मिश्र के नेतृत्व में इस सत्र में महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हेतु एक पत्रक महाविद्यालय के प्रचार्य डा गौरीशंकर द्विवेदी को सौपा।छात्र नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय में लोकतंत्र बहाली के लिए चुनाव जरूरी है। महाविद्यालय के लेट लतीफी के कारण बिगत दो सत्रों में चुनाव नही हो पाया।कारण प्राकृतिक आपदा के कारण आने वाली बाढ़ का कहर रहा तो कभी देर से कार्य की शुरुआत।
पत्रक देने वालो में सोनु मिश्र के अलावे शैलेश यादव ,आदित्य सिंह, राजा शाह, अमित सिंह,अरुण कुमार मिश्र, रोहित सिंह समेत दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।