Breaking News

क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि की उपेक्षा से खूनी हुई सड़के,फिर भी अलाप रहे है विकास का राग : आद्या शंकर यादव

 


अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड( बलिया )  । देवेंद्र डिग्री कॉलेज  से चौकियामोड़ तक व  कुंडैल ढाले से सोनाडीह तक कि सड़के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व उपेक्षा के कारण खूनी बन गयी है । आये दिन लोग काल के गाल में समाते जा रहे है। फिर भी जनप्रतिनिधि  विकास की राग अलापते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे है। उक्त बातें सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर बिगत दिनों गौरी ताल घोसा के सामने सड़क में गढ्ढा होने के कारण दो युवकों चंचल व सुशील की असामयिक ट्रक से दब कर हुई मृत्यु को इलाका अभी भूल नही पाया था कि चौकियामोड़ पर एकसार निवासी मनोज तुरहा की सड़क हादसे में मृत्यु ने लोगो को दहला दिया ये सिलसिला यही नही रुका बल्कि बुधवार की शाम बेल्थरारोड बस स्टेशन के सामने गढ्ढा युक्त सड़क के चलते गोविंदपुर निवासी 35 वर्षिय सुनील यादव की एक ट्रक ने  जीवन ईहलीला ही समाप्त कर दिया इस तमाम घटनाओ के कारण लोगो ने अब इन्हें खूनी सड़को के नाम से पुकारने लगे है।

इन मौतों के सदमे में शोकाकुल परिवार इस खूनी सड़क का जिम्मेदार स्थानीय जन प्रतिनिधियो की उदासीनता अकर्यमडता व कमीशनबाजी को जिम्मेदार मान रहे है,इलाके के लोगो का इन जनप्रतिनिधियों से भरोसा ही उठ गया है अब वो मजबूर हो कर सड़क बनाने के लिए और मृतक परिवारों को मुवावजा दिलाने हेतु आंदोलन का रास्ता तय करने का मन बना रहे है।इस गंभीर विषय को समाजवादी पार्टी ने अखबार व सोसल मीडिया से कई बार उठाया है किंतु कुम्भकरणी निद्रा में सोई भाजपा सरकार व उनके अधिकारीयो के कानों पर जु नही रेंग रहा। इसलिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए जल्द ही आन्दोलन का रास्ता तय किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।