किसान आंदोलन देश के साथ साथ अब बन गया है अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा : रामगोविंद
बलिया ।। सपा कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन मनाया गया ! इस दौरान मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों के बनाये क़ानून को सरकार किसानों पर थोप रही है । वही किसान आंदोलन को देश अंदरूनी मसला बनता है बताया । कहा कि आजादी का आंदोलन भी पहले देश के अंदर ही हुआ था लेकिन उसको कई देशों ने समर्थन किया था । जिस तरह देश की आजादी के लिये आंदोलन करने वालो को अंग्रेज आतंकी कहते थे ,ठीक उसी तरह आज अपनी खेती व खेत को बचाने के लिये आंदोलन करने वाले किसानों को मोदी सरकार आतंकी तक कह रही है । कनाडा के प्रधानमंत्री मंत्री ने किसानों की पीड़ा को समझकर अपना समर्थन दिया है । किसी किसान नेता ने विदेशी सरकारों से समर्थन नही मांगा है कि बल्कि लोग खुद समर्थन दे रहे है ।
कहा की किसान किसी से मदद नहीं मांग रहे बल्कि जो देश किसानों की विचारधारा से जुड़ा है वो खुद ही समर्थन दे रहे है ! नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश की आज़ादी सहित कई मसलों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया आती है ऐसे में अगर चीन और पाकिस्तान भी किसान आंदोलन का समर्थन करते है तो इसमें कोई बुराई नहीं है !
बाईट -राम गोविन्द चौधरी ( नेता प्रतिपक्ष, समाजवादी पार्टी )