पालीटेक्निक टीचर की ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई मौत
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया।। बाइक सवार शिक्षक की ट्रैक्टर के नीचे आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत ही गयी। मऊ जनपद के मेउड़ी गांव का रहने वाला शिक्षक सोमवार को दुबारी स्थित स्कूल में जाते समय कीडीहरापुर इब्राहिमपट्टी मार्ग पर हब्सापुर के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर के नीचे बाइक सहित चला गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने शिक्षक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस परिजनों को सूचना देते हुए बाइक और ट्रैक्टर को पुलिस चौकी व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
मऊ जनपद के मेउड़ी गांव का विपिन कन्नौजिया( 32) मऊ जनपद के ही दुबारी स्थित एक निजी पालटेक्निक स्कूल में शिक्षक थे । वह प्रत्येक शनिवार को घर और सोमवार को स्कूल आता जाता था। सोमवार की सुबह घर से वह बाइक से स्कूल के लिये निकला। वह जैसे ही भीमपुरा थाना क्षेत्र के कीडीहरापुर इब्राहिमपट्टी मार्ग पर हब्सापुर के पास पहुँचा कुहासे के कारण सामने से आ रही ट्रैक्टर को नहीं देख पाया और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के निचे चला गया। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना स्थल के पास चाय की दुकान पर बैठे लोगों ने शिक्षक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला लेकिन वह दम तोड़ चुका था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची भीमपुरा पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लेकर इब्राहिमपट्टी पुलिस चौकी पर भेजवा दिया। शव को थाने ले आए और परिजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।