बालिकाओं ने सीखें सेल्फ डिफेंस के गुर
बलिया ।। कराटे एसोसिएशन बलिया के द्वारा आयोजित नारी मिशन शक्ति बालिकाओं एवं महिलाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत निःशुल्क जुडो, कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स जनपद के ए.एस.एम कानवेंट स्कूल सुखपुरा बलिया मे निः शुल्क जुडो कराटे का एवं सेल्फ डिफेन्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया गया । कराटे एसोसिएशन बलिया के महासचिव एल बी रावत की देख रेख मे बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स की बारीकियों से अवगत कराया गया तथा मनचलो से बचने के लिए गुर सिखाया। सेल्फ डिफेंस सिखने वालो में प्रज्ञा,नेहा सिंह,प्रिया, प्रियंका, रितिका चौहान, शिवानी, निधि, ख़ुशी,शालू, दीपायाली, काजल, जीनत इजाज,प्रमुख छात्राये शामिल रही ।
वही विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज के परिवेश मे बालिकाओ एवं महिलाओं को जुडो कराटे सीखना जरुरी है ,जिससे वे अपना बचाव आसानी से कर सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिया सिँह ने कहा कि सेल्फ डिफेन्स एक ऐसी कला है जिससे बालिकओ को उनके माता पिता अवश्य सिखने के लिए प्रेरित करें ताकि लड़कियों मे डर नाम की चीज ना हो और निडर होकर स्कूल कॉलेज जाये । एसोसिएशन के महासचिव एल बी रावत ने कहा कि हर विद्यालय मे शिविर के माध्यम से बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा । खेल प्रशिक्षक पीयूष पांडे अनिल कुमार भारती आदि लोग इस मौके पर उपस्थित रहे ।