मुख्यमंत्री योगी ने नव नियुक्त शिक्षकों का बढ़ाया हौसला :आप में काबिलियत है, करें बेसिक शिक्षा का कायाकल्प
जरूरत सिर्फ संकल्प लेने की है, मुझे आप पर पूरा भरोसा है
ए कुमार
लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त शिक्षकों का हौसला बढ़ाया। दरअसल नवनियुक्त शिक्षकों में से कुछ बीटेक, कुछ एमएससी और कुछ नेट क्वालीफाई थे।
शनिवार को अपने आवास पर बेसिक शिक्षा परिषद के 36,590 सहायक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र के मौके पर अयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति आपकी योग्यता का सम्मान है। इसमें आपके माता-पिता का त्याग और गुरुजनों का मार्ग दर्शन भी शामिल हैं। आप जिन बच्चों को पढ़ाने जा रहे सिर्फ उनकी नहीं समाज और देश की उम्मीद हैं। यूं तो शिक्षक की नौकरी ही औरों से अलग होती है। इसमें भी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक की नौकरी सबसे अहम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइमरी शिक्षा वह बुनियाद होती है जिस पर आगे की पूरी शिक्षा, संस्कार, देश और समाज का निर्माण होता है। ऐसे में आप लोगों का फर्ज बहुत बड़ा है। अगर आप ईमानदारी से बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे तो आने वाले समय में देश और समाज में भी आमूल-चूल बदलाव दिखेगा। अपने इस जवाबदेही को समझें और बेसिक शिक्षा के कायाकल्प का संकल्प लें। सीएम ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को यह समझना होगा कि एक शिक्षक आजीवन शिक्षक ही होता है। उसकी सेवाओं को घण्टे में सीमित नहीं किया जा सकता। सीएम योगी ने शिक्षकों से पाठ्यक्रम के सरलीकरण, पाठ्य विधि को रोचक बनाने, नवाचारों को प्रोत्साहित करने की अपील की।







