Breaking News

1 जनवरी से 4 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों के लिये गायत्री साधको को सौपी गयी जिम्मेदारी








बलिया।महाबीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर पूर्व निर्धारित बैठक शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।जिसमें कार्यकर्ताओं को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई।

  गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट (गंगा जी मार्ग) बलिया पर "जनपदीय कार्यकर्ता गोष्टी" के दौरान आगामी 1 जनवरी 2021 से 4 जनवरी 2021 तक होने वाले गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने हेतु 24 विभागों के प्रमुखों को संकल्पित कराया गया।केंद्रीय कार्यालय विभाग की जिमेदारी  लाल मोहन सिंह यादव,मीडिया प्रभारी  आचार्य सुनील द्विवेदी जी व राकेश पान्डेय को दिया गया,वहीं बबलू जी एवं श्रीमती बेबी सिंह-"गायत्री मंदिर विभाग, अनिल द्विवेदी जी-"सुरक्षा विभाग, विवेक सिंह एवं सर्वेश जी-"आवास विभाग", संजय कुशवाहा-"बगवानी विभाग",कुमारी दिव्याजली साहनी-"आचार्य कुटी",श्रीमती ममता गुप्ता-"यज्ञशाला",अमन गुप्ता-"स्वच्छता विभाग",श्रीमती कंचन चौबे- "संस्कारशाला" एवं श्री राम स्मृति उपवन विभाग, रविंद्र नाथ पांडेय एवं अशोक जी-"भोजनालय विभाग" प्रमिल दुबे जी-"प्रदर्शनी विभाग",शिव प्रताप जी-"जल विभाग", सत्यदेव प्रसाद जी-"विद्युत एवं टेंट विभाग", केदारनाथ यादव एवं विशाल गुप्ता जी-"केंद्रीय भंडारण विभाग,ममता जी-"दीप महायज्ञ", बबलू जी एवं सत्यदेव प्रसाद जी-"शोभा यात्रा",रविंद्र नाथश्रीवास्तव जी-"वित्त विभाग",श्रीमती शांति देवी जी-"गायत्री माता झांकी स्टाल",कु. अक्षरा विश्वकर्मा एवं गणेश जी-"सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग",श्रीमती हेवनती देवी, श्रीमती लाल मुनी राय एवं प्रभावती राय-"समय दानी संयोजन",कृष्णा जयसवाल-"प्रसाद वितरण विभाग", आनंद कुमार तिवारी जी-'स्वागत एवं पूछताछ विभाग,श्रीहरे रामजी एवं श्री सुग्रीव जी-"यातायात एवं परिवहन विभाग",दिया गया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ व जय घोष के साथ समाप्त हुआ। यहां पर बनाये जा रहे विशालकाय "संस्कारशाला" को देखने के लिए गायत्री परिजनों में काफी उत्सुकता है।