Breaking News

समाजसेवी ने किया कृष्णा वाटिका एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम का उद्घाटन



संतोष शर्मा

सिकंदरपुर, बलिया ।। तहसील क्षेत्र के भांटी गांव में दशहरा के शुभ अवसर पर कृष्णा वाटिका एग्रो प्राइवेट लिमिटेड का एक सादे समारोह के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी सोमेंद्र कुमार राय उर्फ फुन्नू राय ने फीता काटकर किया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कृष्ण वाटिका एग्रो प्राइवेट लिमिटेड का इस क्षेत्र में खुल जाने से लोगों को सुगमता होगी। उन्होंने एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमृत प्रकाश राय उर्फ चंचल राय को शुभकामना दिया। डायरेक्टर अमृत प्रकाश राय ने बताया कि इससे जाइम का निर्माण तत्काल शुरू होगा साथ ही जिंक, सल्फर तथा अन्य उत्पाद भी शुरू किया जाएगा। बताया कि इसके प्रयोग से जमीन की गुणवत्ता बरकरार रहेगी। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामबचन यादव, हरिश्चंद्र यादव, रविंद्र नाथ राय, विक्की राय, तारकेश्वर पांडेय, अरुणेंद्र राय आदि उपस्थित रहे। अंत में सत्येंद्र नाथ राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।