Breaking News

दो बेहतरीन शिक्षकों के असमय मौत से बेसिक शिक्षक समुदाय मर्माहत



बलिया ।। बेहतरीन खिलाड़ी, खेल शिक्षक तथा एडवांस स्काउट मास्टर शिक्षा क्षेत्र पंदह के जूनियर हाई स्कूल उससा पर कार्यरत रामविलास राम का मंगलवार की रात को निधन  हो गया। हरदिल अजीज राम विलास जी कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासन प्रिय और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से खेल, स्काउट और गाइड संस्था तथा शिक्षा जगत को भारी क्षति पहुँची है। जिला स्काउट मास्टर अरविन्द कुमार सिंह तथा सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत निर्भय नारायण सिंह ने संस्था व जनपद के समस्त शिक्षकों के तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की है तथा उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया है।
       वहीं बघांव निवासी प्राथमिक विद्यालय बघांव नंबर - २ पर कार्यरत शिक्षामित्र राजेश सिंह का निधन भी मंगलवार रात को हो गया। राजेश सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि वे मेरे बचपन से सहपाठी मित्र रहे जो हँसमुख मिलनसार और सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे।
        दोनों विभूतियों के अचानक व असमय निधन की सूचना से पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है तथा इस रिक्तता को भरना असंभव महसूस कर रहा है।