उत्तर प्रदेश सरकार को चला रहे पुलिस वाले गुंडे-रौशन सिंह चंदन कांग्रेस नेता
बलिया ।।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना धिकार विभाग के सदस्य रौशन सिंह चंदन ने यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाथरस की बेटी के परिजनों के आँसू पोंछने जा रहे कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी के साथ यूपी पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की और गिरफ्तारी निंदनीय है।
श्री चंदन ने कहा कि लोकतंत्र में आवाजों को दबाना अहंकार की निशानी है और उत्तरप्रदेश सरकार का अहंकार चकनाचूर होगा।
श्री रौशन सिंह चंदन ने कहा कि एक तरफ राहुल जी को धक्का और दूसरी तरफ पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा बयान बदलने की धमकी बेहद ही घृणित कार्य उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस प्रशासन कर रही हैं।आज प्रदेश में पुलिस का गुण्डा राज कायम हो गया है।