Breaking News

राजा श्रीराम के सिद्धांतों पर क्षत्रिय समाज को जोड़ने निकला क्षत्रिय भारत महासभा :अनिल सिंह (सेवानिवृत्त निरीक्षक) राष्ट्रीय महासचिव

 



न किसी को छेड़ेंगे,न छेड़ने वालो को छोड़ेंगे

बलिया ।। जनपद के साथ ही पूर्वांचल में क्षत्रिय भारत महासभा नामक एक संगठन तेजी से अपना पांव फैला रहा है । इस संगठन का तेजी से हो रहे फैलाव,क्षत्रिय समाज मे बढ़ रही स्वीकार्यता को देखते हुए बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह ने इस संगठन के मुख्य महासचिव ठाकुर अनिल कुमार सिंह से इस संबंध में एक वार्ता करके जानने की कोशिश की कि इस संगठन का उद्देश्य क्या है,इसकी कार्य पद्धति क्या है ? ठाकुर अनिल सिंह ने बेबाकी से बलिया एक्सप्रेस के सवालों का जबाब दिया ।

बलिया एक्सप्रेस : ठाकुर अनिल सिंह जी सर्व प्रथम आपको एक नया सामाजिक संगठन बनाने के लिये बलिया एक्सप्रेस की तरफ से  सफल होने के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं

ठाकुर अनिल सिंह : जी धन्यवाद

बलिया एक्सप्रेस : कृपया हमें यह बताने का कष्ट करें कि क्यो और कैसे इस संगठन को बनाने की आवश्यकता पड़ी ?

ठाकुर अनिल सिंह : देखिये मैं सीमा सुरक्षा बल से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुआ हूं । पूरी जिंदगी अनुशासन में रहा हूं । घर आने के बाद मुझे एहसास हुआ कि ठाकुर समाज की जो नई पीढ़ी है उसमें पारिवारिक अनुशासन की कमी होती जा रही है , जिससे इस समाज मे कई तरह की विकृतियां भी शामिल होने लगी है । यही नही संगठनात्मक रूप से एकजुट न होने से इस समाज का शोषण राजनेता हो या अन्य जातियां भरपूर कर रही है । इसके कारण में भी क्षत्रिय समाज की आपसी फूट ही है । ऐसे में हम लोगो ने क्षत्रिय भारत महासभा के माध्यम से सबको एक सूत्र में पिरोकर एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे है ।

बलिया एक्सप्रेस : किसी भी संगठन के कार्य करने का उद्देश्य होता है,इसका क्या उद्देश्य है ? क्या यह राजनैतिक संगठन भी बनेगा ?

ठाकुर अनिल सिंह :  देखिये हम लोग राजा राम और महाराणा प्रताप के वंशज है । हमारे रगों में इन दोनों महापुरुषों का खून संचारित हो रहा है । हम ऐसा कोई भी कार्य नही करेंगे जिससे हमारे पूर्वजों की कीर्ति धूमिल हो । हमारा उद्देश्य साफ है कि हम किसी भी दूसरे जाति, धर्म, समुदाय को न तो कमतर आंकेगे , न ही अपने कृत्यों से अपमानित ही करेंगे । हमारा उद्देश्य अपने समाज को संगठित करके सम्मान के साथ आगे बढ़ाना है । हमारा यह संगठन पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन है । हमारे लिये कोई भी राजनैतिक दल बुरा नही है लेकिन जो हमारे समाज का हित करेगा वह हमारा सम्मान पाने का अधिकारी होगा । हमारा उद्देश्य साफ है कि हम किसी के भी मान सम्मान को ठेस नही पहुंचाएंगे लेकिन इसका मतलब यह भी नही है कि कोई हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंचाये और हम चुप रहेंगे । हमारा स्पष्ट मानना है कि हम अगर प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए सबको सम्मान दे सकते है तो महाराणा प्रताप की तरह स्वाभिमान की रक्षा के लिये कुछ भी कर सकते है । पहले तो हम किसी भी जाति धर्म समुदाय को छेड़ेंगे नही,लेकिन अगर किसी ने हमारे समाज को छेड़ा तो उसे छोड़ेंगे भी नही ।

बलिया एक्सप्रेस : क्षत्रिय समाज को आगे बढ़ाने के लिये और क्या योजनाये है ।

ठाकुर अनिल सिंह : देखिये कोई भी समाज तभी आगे बढ़ता है जब वह अपने सामाजिक वसूलों, नियमो के अनुसार चलता है । हमे आज की अपनी नई पीढ़ी को यही समझाना है । सबसे पहले हमें अपने समाज के युवाओं में अंतरजातीय प्रेम विवाह को रोकने की आवश्यकता है । इसका मतलब यह नही है कि हम युवाओं को प्रेम विवाह करने से रोक रहे है,हमारा मकसद यही है कि प्रेम विवाह हो लेकिन अपने समाज मे ,जिससे सामाजिक विकृति की जड़ वर्ण संकरता से बचा जा सके । दूसरी बड़ी समस्या दहेज प्रथा है । कई परिवार ऐसे है कि दहेज की व्यवस्था न कर पाने के कारण अपनी बहन बेटियों की शादियां नही कर पा रहे है, यह बड़ी चिंता की वजह है । हमारा प्रयास इन दोनों समस्याओं से क्षत्रिय समाज को निकालकर पूर्व की भांति समृद्धिशाली क्षत्रिय समाज बनाना है ।

बलिया एक्सप्रेस : इसको क्रियान्वित करने के लिये कोई योजना मूर्त रूप में है क्या ?

ठाकुर अनिल सिंह : जी, एकदम है । लेकिन सबसे पहले हमारा मकसद बलिया में अधिकतम ठाकुर परिवारों को एक मंच पर लाना है । इस के बाद वर्ष में दो बार सभी ठाकुर परिवारों का मिट टू गैदर, का आयोजन करना है जिसमे ठाकुर परिवारों को इसमे अपने जवान लड़के लड़कियों के साथ शामिल होना अनिवार्य होगा । इस आयोजन में अपने समाज के शादी योग्य लड़के लड़कियों के प्रोफाइल को बड़े बड़े एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से फोटो के साथ डिस्प्ले किया जायेगा और वही अगर कोई एक दूसरे को पसंद करेंगे तो दोनो परिवारों को साथ बैठाकर रिश्ता भी फाइनल करा दिया जाएगा । हमारा प्रयास है कि अगर युवा पीढ़ी प्रेम विवाह ही करना चाहती है तो करें लेकिन अपने समाज मे । हम ऐसे नौजवानों को दिखाना चाहते है कि दूसरे समाज मे अपना प्रेम मत ढूंढो, देखो अपने समाज मे भी तुम्हारे लिये तुम्हारे योग्य लड़के लड़कियों की कमी नही है । ऐसा कर के हम अपने समाज को वर्ण संकर सन्तानोपत्ति से रोक सकते है । साथ ही अगर किसी गरीब ठाकुर की बिटियो की शादी धनाभाव के चलते नही हो पा रही है तो संगठन आर्थिक रूप से मदद करके शादी को ससम्मान सम्पन्न करायेगा । वही गरीब होनहार बच्चो को पढ़ाई में मदद करना भी हम लोगो की योजना में है ।

 अभी हमारा मुख्य उद्देश्य संगठन को प्रत्येक ठाकुर परिवारों तक पहुंचना और अपने समाज की लड़कियों की शादी समय से हो,आर्थिक तंगी से न रुके ,प्रमुख हैं । भविष्य में और जो भी योजनाये बनेगी ,बता दी जाएगी । आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।