बड़ी खबर :हड़ताल समाप्ति में रोड़ा बनने वाले यूपीपीसीएल के चेयरमैन पर लटकी तलवार , कभी भी बदले जा सकते हैं चेयरमैन : बिजली हड़ताल से सबकुछ फेल
ए कुमार
लखनऊ ।।
बिजली पर मचे हाहाकार मामले में UP पॉवर ऑफिसर्स एसोसिएशन भी कूदा-
4 बजे से कार्यबहिष्कार का ऐलान...
जनता की मुसीबत बढ़ी....
बिजली विभाग की हड़ताल से सब कुछ फेल ,चेयरमैन का जाना तय,हड़ताल समाप्ति में सोमवार को बन गये थे रोड़ा
नोएडा से लेकर पूर्वी यूपी के देवरिया, बलिया, महाराजगंज समेत 10 जिलों में बत्ती गुल। सीएम योगी ने की बड़ी बैठक।
अधिकारियों ने अपना सी.यू.जी. नंबर बंद किया। ट्विट्टर पर भी कोई सुनवाई नहीं, जनता बेहाल।
पावर कारपोरेशन प्रबंधन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच सोमवार को सात घंटे चली मैराथन वार्ता हो गयी थी फेल
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा व यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने समझौते में कुछ जटिलताएं होने की बात कह हस्ताक्षर करने से किया था इनकार।
ऊर्जा मंत्री सहित यूपी के दो दर्जन मंत्रियों के घर की बिजली गुल।
बिजलीकर्मियों की हड़ताल के कारण राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाकों की बिजली सप्लाई ठप।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित दो दर्जन मंत्रियों के घर की भी बिजली गुल।
मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम की भी बिजली गुल।