Breaking News

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोली चलाए जाने का आरोप,पुलिस ने कहा मात्र हुई थी झड़प,नही हुई फायरिंग

 

                       ओवैशी केे पार्टी प्रत्याशी

ए कुमार

बुलंदशहर।। बुलंदशहर में एक चुनावी रैली में आज शाम भीम आर्मी के चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर गोली चलाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है, दूसरी ओर बुलंदशहर पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार करते हुए कहा है कि आजाद समाज पार्टी एवं एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति शांत की।

वही बुलंदशहर में उवैसी की पार्टी(AIMIM) के प्रत्याशी दिलशाद अहमद पर  हमला हुआ है इनके ऊपर फायरिंग हुई है ,इस कांड में दिलशाद अहमद गोली लगने से बाल बाल बचे है । हमले का आरोप चंद्र शेखर रावण की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी यामीन पर मारपीट और फायरिंग कराने का आरोप लगा है ।

चश्मदीदों के बयान



एसएसपी का बयान