Breaking News

रौनियार समाज ने मनाई हेमचन्द विक्रमादित्य की जन्म शताब्दी

 


बलिया ।।  जिला रौनियार वैश्य समिति बलिया के तत्वावधान में श्री हेमचन्द्र विक्रमादित्य का जन्म शताब्दी समारोह लेडीज कार्नर के ऊपर हाल में धूमधाम से मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता  विजय कुमार रौनियार ने  तथा संचालन  जयप्रकाश रौनियार जी ने किया । इस समारोह में श्री हेमचन्द्र विक्रमादित्य के जीवन पर  वक्ताओ ने विस्तार से प्रकाश डाला ।  इस मौके पर संजय कुमार गुप्ता ( समाजसेवी ) और श्याम बाबू रौनियार ने श्री हेमू के जीवन एवं विजय उत्सव पर अपने विचारों को साझा किया । कहा कि वीर हेमू 22 बार युद्ध जीते थे और 1 बार हारे थे वो भी आंख में तीर लगने से वीर गति को प्राप्त होने पर । जीते जी वीर हेमू अजेय थे ।

 इस कार्यक्रम में सैकड़ो स्वजाति लोगो ने उल्लास पूर्वक सहभाग किया । इस मौके पर  बैजनाथ गुप्ता रौनियार भूटान वाले,  राम अवतार रौनियार ,  भोलानाथ जी रौनियार, राधेश्याम जी रौनियार,  भिखारी जी रौनियार,  आनन्द जी रौनियार,  तुलसी जी रौनियार, रितेश रौनियार,अजय रौनियार,  धनंजय रौनियार, विशाल रौनियार, संतोष रौनियार,अशोक जी ,अमरनाथ रौनियार,टोनी जी,बंटी रौनियार, गोलु रौनियार इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।