Breaking News

पिछले वर्ष का बाढ़ राहत न मिलने से किसानों में आक्रोश : आरोप- बीमा कंपनी ने लगाया किसानों का करोड़ों का चूना

 



बलिया ।। शुक्रवार को पूर्वांचल किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष केडी सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट बलिया पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पिछले वर्ष 2019 में आयी भीषण बाढ़ ,जिसके चलते क्षेत्र की समस्त फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गई थी, उसका मुआवजा अब तक न मिलने की शिकायत की है । यही नहीं इन किसानों ने यह भी कहा है कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों ने अपनी अपनी किस्तों का भुगतान भी किया है लेकिन बीमा कंपनी किसानों का भुगतान नहीं दे रही है । बीमा कंपनी ने क्षेत्र के और बलिया जनपद के किसानों के साथ धोखा किया है और करोड़ों रुपए का चूना लगाया है । इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि बाढ़ राहत का जो पैसा कोविड-19 के चलते वापस चला गया है उसको मंगा कर प्रभावित किसानों में बांटा जाए और बीमा कंपनी जो किसानों का मुआवजा देने से आनाकानी कर रही है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । पत्रक देने वालों में वंश नारायण राय ,विजय शंकर सिंह, विशाल सिंह ,सोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह ,अनिल कुमार राय ,कमल देव सिंह आदि लोग थे ।