Breaking News

32 बेटिकट यात्रियों को सफर करा रहा था कंडक्टर, एआरएम ने पकड़ा,जाने फिर हुआ क्या ?

 


मधुसूदन सिंह

बलिया।। एक तरफ सरकार कोरोना से बचाव के लिये दो गज की दूरी मास्क है जरूरी,का प्रचार कर रही है तो वही रोडवेज लगता है इसको भूलकर "ज्यादे सवारी पैसा है जरूरी" के ध्येय पर चल रही है । नतीजन इस आपदा के समय को भी रोडवेज के कंडक्टर अवैध कमाई के अवसर के रूप में बदल दिये है । इसका जीता जागता उदाहरण बलिया से आजमगढ़ जाने वाली बस के चेकिंग के समय देखने को मिला जिसमे सवार कुल 70 सवारियों में से 32 सवारियां बेटिकट पकड़ी गयी ।

 बता दे कि बलिया से आजमगढ़ जाने वाली रोडवेज बस संख्या यूपी 50 एटी 1191 जिसके परिचालक धन जी राय थे,की गुरुवार को बलिया से आजमगढ़ जाते समय माधोपुर में एआरएम दोहरीघाट महेश लाल श्रीवास्तव ,टीआई द्वय राम विजय सिंह व सचितानन्द राय की टीम द्वारा जब चेकिंग की गई तो बस में सवार कुल 70 यात्रियों में से 32 यात्री बिना टिकट के पकड़े गये । एआरएम दोहरीघाट ने परिचालक धन जी राय से वेबिल और मशीन अपने कब्जे में लेकर बस को दूसरे कंडक्टर के माध्यम से आजमगढ़ से बलिया भेजी गयी । वही मीटिंग हेतु आजमगढ़ पहुंचे एआरएम बलिया को वेबिल व मशीन सौप कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश आरएम आजमगढ़ द्वारा दिया गया है । एआरएम बलिया से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो बताया कि पैसा और मशीन जमा करा दी गयी है लेकिन जो भी कार्यवाही होगी वह आरएम आजमगढ़ के द्वारा ही की जाएगी ।