Breaking News

पुराने डायमंड बार की जर्जर भवन का गिरा छज्जा,1की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

 






मधुसूदन सिंह

बलिया ।। थाना कोतवाली क्षेत्र के बिचलाघट चौकी के अंतर्गत पुलिस पिकेट के पास स्थित डायमंड बार से प्रसिद्ध मकान के छज्जे के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है । दोनो बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव निवासी है । मकान मालिक शहर के मालगोदाम निवासी संतोष जायसवाल है ।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग काफी जर्जर हो गयी थी जिसको देखते हुए मालिक मकान संतोष जायसवाल इस मकान को तोड़कर नई बिल्डिंग बनवाने का कार्य चल रहा है । यह कार्य मकान से पिछले भाग में चल रहा था और छत को तोड़ा जा रहा था । इसी बीच बरजे का एक हिस्सा अचानक गिर गया जिसके कारण विश्राम राजभर (लगभग 32 वर्ष) पुत्र मुरली राजभर और श्याम बहादुर राजभर (31)पुत्र योगेश्वर राजभर निवासी गण ग्राम बकवा थाना कोतवाली बांसडीह दब गये । इन दोनों को वहां उपस्थित अन्य मजदूरों और लोगो ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने विश्राम राजभर को मृत घोषित कर दिया । घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।