Breaking News

हाथरस की गुड़िया के परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप :पुलिस ने की परिजनों के साथ बर्बरता




ए कुमार
हाथरस ।।

हाथरस की गुड़िया के परिजनों का बयान

पुलिस ने हमारे साथ बर्बरता की-परिजन

हमें नाली में धकेला गया-परिजन

पुलिस ने हमें पास नहीं जाने दिया-परिजन

पुलिस ने हमारे साथ अभद्रता की-परिजन

अंतिम संस्कार जबरदस्ती कराया-परिजन

हमें चेहरा तक नहीं देखने दिया-परिजन

क्या सरकार का ऑर्डर ऐसा था?-परिजन


फोर्स हमारे लिए लगाई गई है-परिजन

पुलिस दरिंदों के साथ खड़ी है-परिजन

हमारे ऊपर पाबंदी लगाई गई है-परिजन

पुलिस जानवर का रूप ले चुकी है-परिजन

मां पुलिस वालों से भीख मांगती रही-परिजन

बेटी का शव देखना चाहती थी मां-परिजन

पुलिस से गिड़गिड़ाती रही मां-परिजन

पुलिस ने मुंह तक नहीं देखने दिया-परिजन

मां आंचल फैलाकर भीख मांगती रही

पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार की