नशे में धुत सपा नेता ने सरकार आने पर दी शहर में आग लगाने की धमकी,वीडियो वायरल
ए कुमार
बुलंदशहर: नशे में धुत सपा नेता का हंगामा और गाली गलौज का वीडियो वायरल, वीडियो में पुलिस धमकी देता नज़र आ रहा आरोपी नेता।
वीडियो में सरकार आने पर शहर को आग लगाने की धमकी देता और पुलिस की मौजूदगी में अभद्रता करता नज़र आ रहा है सपा नेता।
समाजवादी पार्टी का एससी-एसटी प्रकोष्ठ का बुलन्दशहर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव बताया जा रहा है वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स।
वीडियो में पुलिस से भी अभद्रता करता नज़र आ रहा है नशे में धुत सपा नेता।
पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर की शांतिभंग की कार्रवाई, बुलंदशहर भूड़ चौराहे का है वायरल वीडियो।