ट्रिपल मर्डर : पति-पत्नी और बेटे को जिंदा जलाया
ए कुमार
आगरा ।। एत्मादुद्दौला के फाउंड्री नगर क्षेत्र स्थित नगला किशनलाल में रविवार की रात पति-पत्नी और बेटे की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। तीनों के जले हुए शव सोमवार की सुबह कमरे में मिले। तीनों को किसने जलाया, घटना रात कितने बजे की है, यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि अभी खुद समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हुआ क्या है। मामला कुछ और भी हो सकता है। 55 वर्षीय रामवीर उसकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू 25 की जली हुई लाश मिली है। सुबह 6 बजे दूध वाला आया था। आवाज देने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। प्रतिदिन बबलू सुबह 5:30 बजे अपनी दुकान खोल लेता था। सुबह दुकान भी नहीं खुली थी। यह देख दूधवाले ने मुहल्ले में रहने वाले रामवीर के भाई के घर आवाज लगाई।