घरेलू विवाद को लेकर एक ही गांव के तीन लोगों ने गवाई अपनी जिंदगी
ए कुमार
उरई ।।ऐट थाना क्षेत्र के ग्राम वर्ध में तीन लोगों ने फांसी लगाकर दी जान तीनों के शव देख गांव में मचा कोहराम
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है
थाना एट क्षेत्र के गांव वर्ध में बुधवार देर रात तीन लोगो ने फांसी लगाकर जान दे दी एट के वर्ध गांव में निवासी कौशल कुमार उम्र 36 व राजू उम्र 40, और रजनी उम्र 36, पति पत्नी हैं। बुधवार रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बात इतनी बड़ गई की दोनों फांसी के फंदे पर झूल गए वहीं कौशल अहिरवार पुत्र राम नारायण अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा होने से कारण फांसी लगा ली घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वही ग्राम में मृतक राजू के बारे में पड़ोेसियों ने बताया कि राजू शराब का लती था। परिजनों के मुताबिक इसी बात को लेकर दोनों में कल रात विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी । एक ही दिन में तीनों लोगो के फांसी लगाने से गाँव मे मातम के माहौल छाया हुआ है ।