ठेकेदार संघ ने अपने साथी को शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
बलिया ।। आनंद नगर निवासी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार शिबू सिंह की आज हृदयगति रुकने से मौत हो गयी ।
शिबू सिंह की असामयिक मौत की खबर सुनते ही ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में ठेकेदार अपने साथी के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये ।
इसके बाद ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड बलिया के परिसर में एक शोक सभा का आयोजन कर अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से सदगति प्रदान करने की दुआ मांगी । साथ ही शोक संतप्त परिवार को इस दुख को बर्दाश्त करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की ।