बीसीडीसीए ने दवा मंडी को किया सेनिटाइज
बलिया ।। बलिया एक दवा व्यापारी अशोक वर्मा जिनको हार्ट मे दिक्कत एवं टाइफाइड के इलाज हेतु लखनऊ ले जाया गया जिनका वहाँ कोरोना का टेस्ट पाजेटीव मिला और इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।कोरोना वायरस से बचाव के क्रम मे बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अपील पर नगर पालिका परिषद बलिया के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी के द्वारा मन्डी को सेनेटाइज चौदह दिन पूर्व कराया गया था । शनिवार को एकबार फिर बी .सी .डी. ए.बलिया के साथी स्वयं दवा मार्केट मे सेनेटाइजेशन का कार्य किये। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि हम लोगो का प्रण है कि हम लोग दवा मंडी को लक्ष्मी मार्केट जैसे संक्रमित नही होने देंगे और समय समय पर ऐसे ही मार्केट को सेनिटाइज करते रहेंगे ।
इस अवसर पर अध्यक्ष आनन्द सिंह,बब्बन यादव ,मनोज,अनिल,राजकुमार,मुमताज अहमद,संजय दुबे आदि मौजूद रहे।