Breaking News

सीएम योगी के दौरे के बाद बलिया में रुका कोरोना का ग्राफ,लोगो मे चर्चा एं खास



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सीएम योगी के बलिया दौरे के बाद एकाएक कोरोना का गिरता ग्राफ लोगो मे चर्चा ए खास बन गया है । लोगो मे यह चर्चा है कि जिस कोरोना की बेतहाशा बढ़ती हुई संख्या पर जिला प्रशासन अंकुश ही नही लगा पा रहा था , सीएम योगी ने अपनी समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन को कौन सा कोरोना का ऐंटीडोज देकर चले गये है कि रोज कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है ।
  प्रशासन वही,जिले में लॉक डाउन की खस्ताहाल व्यवस्था वही,घरों में किये जाने वाले सर्वे की बदहाल व्यवस्था वही,पूरे जनपद में बिना मास्क के घूमने वालो की पुरानी आदत बरकरार,सोशल डिस्टेंसिंग तो जैसे बलिया के लिये बनी ही नही है,शहर व गांवो में लगने वाले बाजार में कोई सरकारी गाइडलाइन का पालन नही, ऐसे में कोरोना की संख्या किस जादुई दवाई के चलते कम हो रही है ,लोग चटकारे लेकर चर्चा कर रहे है । लोगो का तो यहां तक कहना है कि बलिया को जैसा कोरोना ऐंटीडोज सीएम योगी दे गये है, ऐसा ही अन्य जिलों को भी दे देते तो पूरा यूपी कोरोना मुक्त हो जाता ।