कानपुर विकास दुबे कांड : मुठभेड़ में मारा गया नाबालिग बताया जा रहा प्रभात मिश्र निकला बालिग
ए कुमार
कानपुर ।।
कानपुर विकास दुबे कांड में आया नया मोड़........
सीओ समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्याकांड में नाबालिक बताया जा रहा मुठभेड़ में मारा गया प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिके पुलिसिया पड़ताल में निकला बालिक.......
फर्जी जन्मतिथि से बनाई गई मार्कशीट के आधार पर बताया जा रहा था नाबालिक........
पड़ताल में एक साथ दो विद्यालय में पढ़ाई करने की बात आई सामने......
मामले में नया मोड़ आने पर सीओ बिल्हौर सन्तोष की बाईट......
कानपुर पुलिस ने नया दावा पेश किया-
नाबालिग प्रभात के एनकाउंटर को लेकर मचे बवाल के बीच कानपुर पुलिस का दावा, प्रभात बालिग था,कूटरचित कागजातों के आधार पर लिया था एडमिशन,TC फ़र्ज़ी पाई गई!!
कानपुर पुलिस ने दावा किया है ,कि प्रभात की उम्र 20 वर्ष थी !!