खतरा खतरा खतरा :सबसे बड़े कोरोना बम के फंटने का अंदेशा,सब लोग अब हो जाइये ज्यादे सतर्क
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। कोरोना की पकड़ बलिया शहर पर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । कोरोना ने जहां जनपद के मशहूर सर्जन व उनकी पत्नी को भी अपनी चपेट में ले लिया है तो शहर का लक्ष्मी मार्केट शहरवासियों के लिये सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरा है । सूत्रों की माने तो जो रिपोर्ट आने वाली है वह अब तक कि एक दिन में आयी सबसे बड़ी पॉजिटिव की संख्या वाली है और इस लिस्ट में लगभग 60 प्रतिशत पॉजिटिव लक्ष्मी मार्केट से ही है ।
ऐसे में एक तरफ जहां जिलाधिकारी व सीएमओ रविवार से शुरू हुए डोर टू डोर सर्वे की मुहल्लों में निगरानी कर रहे है तो वही जांच की संख्या को भी बढ़ा रहे है । ऐसे में बलिया में बढ़ रहे कोरोना के खतरे से अगर निपटना है तो अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी । थोड़ी सी चूक हुई नही और यह वायरस आपको संक्रमित कर देगा ।
बलिया एक्सप्रेस की यही अपील है कि खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इस लिये कोविड19 के बताये गये सुरक्षात्मक उपायों को अपनाये और बलिया में कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करे ।