Breaking News

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत




ए कुमार
पटना ।। बिहार में बीते 24 घंटो के दौरान  आकाशीय बिजली गिरने से आठ जिलों में  22 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही 100 से ज्यादा लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। गुरुवार शाम 5.15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से सबसे अधिक प्रभावित राजधानी पटना जिला हुआ है। यहां पर 6 लोगों की मौत हुई है।
बिहार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना ने एक लिस्ट जारी की है। इसमें आठ जिलों में 22 लोगों की मौत की बात कही गई है। आपदा प्रबंधन विभाग की लिस्ट के मुताबिक, सबसे अधिक 6 लोग पटना में, इसके बाद पूर्वी चंपारण में चार लोग, समस्तीपुर में तीन, शिवहर में दो, कटिहार में तीन, मधेपुरा में दो और पूर्णिया व पश्चिमी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है।