हमारा अभिमान : वो देश के सिपाही सम्मान है तुम्हारा..
जनसेवा मे समर्पित योद्धाओं को नमन..डायरेक्टर राज विश्वकर्मा
हिंदुस्तान में पहली बार छोटे छोटे बच्चे,देश के नन्हे मुन्ने सिपाहियों ने देश के सच्चे सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी है,
मुम्बई ।। आजमगढ़ पूर्वांचल से पूरे विश्व में फैली आपदा के इस माहौल में पहली बार हिन्दुस्तान के नन्हें सिपाहियों की तरफ से हिन्दुस्तान के सच्चे सिपाहियों को समर्पित एक संगीतमय श्रद्धांजलि।
अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक,फिल्म अभिनेता अरविन्द चित्रांश ने कहा कि मुंबई में 25 साल से रियलिटी शो के लिए, क्रियेटिव डायरेक्टर के रूप में,अपना योगदान देने वाले पूर्वांचल की ऊर्जावान धरती काशी के निवासी फिल्म इंडस्ट्री के क्रिएटिव डायरेक्टर राज विश्वकर्मा ने कोरोना योद्धाओं को समर्पित एक ऐसा गीत तैयार किया है, जिसे बार-बार सुनने को मन करता है, ए आर इंटरटेनमेंट के सेलिब्रिटी मैनेजर और इवेंट डायरेक्टर अरविन्द चित्रांश ने कहा कि बॉलीवुड के जाने-माने क्रिएटिव डायरेक्टर राज विश्वकर्मा जी की फिल्म इंडस्ट्री में 1995 में शुरुआत अंताक्षरी और सारेगामापा ज़ी टीवी से हुई,फिर इसके बाद आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा--इंडिया टॉप रियलिटी शोज, जो जीता वही सिकंदर स्टार प्लस, राइजिंग स्टार रियलिटी शोज कलर्स चैनल, सारेगामापा ज़ी टीवी, ओम शांति ओम स्टार भारत चैनल पर, नहले पर दहला महुआ चैनल, शूरवीर महुआ प्लस, इसके साथ बहुत सारे फिक्शन और कॉमेडी शोज आप ने डायरेक्ट किया है ।
क्रिएटिव डायरेक्टर राज विश्वकर्मा
ने उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में फिल्म सिटी के लिए पैरवी करते हुए कहा कि कहा कि हमारे गीत को b4u म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है,जिसे बहुत तेजी से पसंद किया जा रहा है इस गीत के बोल है ---ओ देश के सिपाही ,सम्मान है तुम्हारा
सम्मान ये तुम्हारा,अभिमान है हमारा... ..इस गीत को बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायलॉग राइटर दिलीप शुक्ला जी ने लिखा है जो कि घायल, दामिनी और दबंग जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और सुप्रसिद्ध गायक शान ने अपनी खूबसूरत आवाज़ से इसे सजाया है,भानू पंडित और अनिता भट्ट के सधे हुए स्वरों ने इस गीत को चार चाँद लगा दिये है, एडिटिंग की है यश विश्वकर्मा और क्रियेटिव सहायक अभिजीत मिश्रा है,
उम्मीद है ये गीत हमारे कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने में मददगार साबित होंगे,
आपका आभारी अरविन्द चित्रांश